Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए 14 जनवरी को सुबह हजारों श्रद्धालु मध्य प्रदेश के उज्जैन की शिप्रा नदी, वाराणसी के गंगा घाटों , अयोध्या के सरयू घाट और पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के गंगासागर घाट पर पहुंचे।
मकर संक्रांति सूर्य के मकर राशि में जाने का प्रतीक है। ये हर साल 14 जनवरी को मनाई जाती है। ये त्योहार सर्दियों के खत्म होने की और फसल के मौसम की शुरुआत का जश्न मनाता है।
मकर संक्रांति हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है, जो कि नई फसल और किसानों से जुड़ा हुआ है। इस दिन गंगा स्नान और दान पुण्य करने की भी परंपरा है। इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिसे उत्तरायण की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है।
बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दौरान गंगासागर मेले को कुंभ मेले के समान राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग की है।