Gujarat: अहमदाबाद में नवरात्रि करीब आते ही सामाजिक संदेशों वाले टेंपरेरी टैटू की मांग बढ़ी

Gujarat: गुजरात के अहमदाबाद में जैसे-जैसे नवरात्रि उत्सव नजदीक आ रहा है, टेंपरेरी टैटू की डिमांड तेजी से बढ़ गई है, टैटू स्टूडियो पहुंचे कस्टमर ट्रेडिशनल टैटू डिज़ाइन चुन रहे हैं, लेकिन उसके साथ उन्हें कुछ अनोखेपन की भी तलाश है।

सोशल मैसेजिंग वाले टैटू की भी काफी मांग है, खासकर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मैसेज की, हाल ही में कोलकाता की महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की घटना ने देश को हिलाकर रख दिया था, जिसे लेकर सामाजिक और राजनैतिक चर्चा काफी तेज थी।

एक टेंपरेरी टैटू की कीमत डिजाइन के आधार पर तय होती है, अमूमन टैटू की कीमत 500 से 5,000 रुपये तक होती है, आज के युवा टेंपरेरी टैटू के जरिए सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को सामने रख रहे हैं।

टैटू ग्राहकों का कहना है कि “ट्रेंड में तो अभी मोस्ट ऑफ नवरात्रि है तो सब माता जी का, अम्बे मां का, सब वही बनवाते हैं, पर जितना हो सके, उतना हर चीज को यूनिक बनाते हैं। अभी की, नई जेनरेशन है तो सब ट्राई करते हैं, हम कुछ यूनिक लगें। कुछ यूनिक ड्रेस अप करें। काफी सारे टैटूज ट्रेंड में हैं आजकल, जैसे वूमन सेफ्टी के लिए एटसेट्रा, एटसेट्रा। जैसे मैंने टेटू करवाया इक्वलिटी का, जो कि इक्वलिटी शो करता है हम सबके लिए।

इसके साथ ही टैटू कलाकारों का कहना है कि “मैं 17 साल से यही इंडस्ट्री के साथ हूं। तो मैं देख रहा हूं कि एवरी ईयर, जैसे टैटूज में टेम्पररी टैटूज के डिमांड बढ़ी हुई है। हर बार क्या होता है कि डिफरेंट-डिफरेंट टाइप की चीजें हर साल होता है। जैसे इस साल देखा जाए तो ज्यादातर लोग सोशल मैसेज पर ज्यादा टैटूज करवा रहे हैं। जैसे अभी कोलकाता का हुआ है तो मूवमेंट के हिसाब से, उसका ही डिमांड है। अभी जैसे मोदी साहब ने अभी जो इलेक्शन जीत के आए हैं और उसके बाद अभी जो मेट्रो वगैरह का हर जगह अपने हिसाब से देश के लिए कुछ कर रहे हैं, तो वो सब के लिए भी लोगों में एक उत्साह है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *