Gujarat: गुजरात के अहमदाबाद में गणेशोत्सव की धूम दिख रही है, गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हुए उत्सव में श्रद्धालु शहर में अलग-अलग जगहों पर हुए कार्यक्रमों में शामिल हुए। श्रद्धालुओं में 10 दिन चलने वाले उत्सव के पहले दिन गणपति की मूर्तियों को घर लाने का उत्साह दिखा। लोग ऑटोरिक्शा, कार और दूसरी गाड़ियों से गणपति की मूर्तियों को अपने घर लाए।
गणेश चतुर्थी के मौके पर शनिवार सुबह से ही शुरू हुए जुलूस में पारंपरिक ढोल-ताशा मंडली भी शामिल थी, गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हुआ उत्सव दस दिन बाद गणपति की मूर्तियों के पानी में विसर्जन के साथ खत्म होगा।
श्रद्धालुओ का कहना है कि इससे बड़ा हमारे लिए कोई फेस्टिवल नहीं है। और हम सब बहुत एक्साइटेड हैं गणपति बप्पा को घर पर लेकर आने के लिए। अभी हमारे घर पर आएंगे और हम उनको वेलकम करेंगे, हर हम इनकी राह देखते हैं और अभी ऐसा होता है कि यहां पे भीड़ लगी हुई है। तो अभी हम वेट कर रहे हैं कि हमारा गणपति कब अंदर से बाहर आएगा, हमको लगता है कि 10 दिन भी कम पड़ रहे हैं हमको। गणपति का सेवा करने के लिए 10 दिन भी कम पड़ रहे हैं हमारे लिए।