Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक युवती से कथित गैंगरेप की घटना पर गंभीर चिंता जताई और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश सरकार के बयान के अनुसार, वाराणसी पहुंचते ही प्रधानमंत्री को पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने इस घटना की पूरी जानकारी दी।
बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराधियों पर सबसे सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।”
ये मामला एक 19 साल की युवती से छह दिनों तक अलग-अलग होटलों में ले जाकर 23 लोगों द्वारा कथित गैंगरेप से जुड़ा है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता को नशीला पदार्थ दिया गया और उसे कई होटलों में ले जाया गया। सोमवार तक पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।