Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश पुलिस ने किये 6.7 किलोग्राम ड्रग्स के साथ चार ड्रग तस्कर गिरफ्तार

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पुलिस ने 6.7 किलोग्राम ड्रग्स के साथ चार ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित नेपाल से ड्रग्स लेकर उत्तर प्रदेश के औरैया पहुंचे थे। पुलिस ने दो महिला और पुरुष समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके साथ एक मासूम बच्चा भी है।

बरामद की गई 6 किलो 700 ग्राम चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस की टीम को खबर मिली थी, सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि आरोपित राजकुमार दुबे औरैया के रोशनगपुर गांव का रहने वाला है। जबकि उसके साथ पकड़े गए बाकी लोग नेपाल के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक राजकुमार दुबे के खिलाफ पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं।

औरैया, पुलिस अधीक्षक, अभिजीत आर. शंकर ने कहा, “थाना अजीतमल और क्राइम टीम द्वारा एक संयुक्त ऑपरेशन में चार लोगों को गिरफ्तर किया गया। उनके कब्जे से छह किलो 700 ग्राम ड्रग्स भी बरामद किया गया। गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों में एक व्यक्ति औरैया का निवासी है जिसका नाम राजकुमार दुबे है। अन्य तीन अभियुक्त नेपाल का मूल निवासी है।”

“उनके पास से छह किलो 700 ग्राम चरस बरामद किया गया है। अभी सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेजे जाएंगे। वैसे हमारे द्वारा जो जानकारी करने पर इनका जो प्योरेस्ट क्वालिटी चरस को इंटरनेशनल मार्केट में दो करोड़ से ऊपर अनुमान बताया जा रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *