UP News: मौलाना तौकीर रजा के बेटे की कार दुर्घटनाग्रस्त, तलाशी के दौरान मिला नशीला पदार्थ

UP News: शाहजहांपुर जिले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के बेटे की कार बरेली जाते समय रोडवेज बस से टकरा गई, हालांकि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पिछले वर्ष बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर से जुड़े विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में खान को गिरफ्तार किया गया था। रजा फिलहाल जेल में है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात बरेली के निवासी खान के बेटे फरमान रजा खान (30) अपनी कार से बरेली की ओर जा रहे थे और जब कार तिलहर थाना अंतर्गत कछियानी खेड़ा मंदिर के पास पहुंची, तो उसने आगे जा रही बस को टक्कर मार दी। हादसे में कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई।

एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा और स्थानीय पुलिस ने फरमान को कार से सकुशल बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार कराया।
द्विवेदी ने बताया कि इसके बाद जब गाड़ी की जांच की गई तो एक बैग में आधा ग्राम ‘क्रिस्टल ड्रग’ बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि हालांकि पूछताछ में पता चला कि फरमान ने अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए दिल्ली से एक ग्राम स्मैक खरीदी थी।

एसपी ने कहा कि हादसे के बाद जब पुलिस ने कार की तलाशी लेनी चाही और कार की डिक्की खोलने के लिए कहा तो फरमान बहाना बनाने लगा और इधर-उधर की बातें करके पुलिस को बहलाने की कोशिश करने लगा परंतु पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो उसने कार की चाबी पुलिस को सौंपी। इसके बाद पुलिस ने डिक्की खोली तो नशीला पदार्थ बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरमान को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *