UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी उस वीडियो के वायरल होने के बाद अपने वरिष्ठ अधिकारियों के शिकंजे में आ गया है, जिसमें वो लोगों को मोबाइल फोन से स्कैन करके उनकी नागरिकता का पता लगाने की धमकी देता दिख रहा है।
थाना प्रभारी पुलिसकर्मी ने ये दावा करके लोगों को डराने की कोशिश की कि उसका मोबाइल फोन उनकी राष्ट्रीयता का पता लगा सकता है। वीडियो में पुलिसकर्मी एक व्यक्ति की पीठ पर मोबाइल फोन रखकर उसकी ‘नागरिकता जांच’ करता हुआ दिख रहा है।
क्षेत्रीय एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा, “हमें पता चला है कि ये वीडियो कौशांबी में चलाए जा रहे एक इलाके में तलाशी अभियान के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। इस अभियान के दौरान अस्थायी घरों में रहने वाले लोगों से थाना प्रभारी पूछताछ कर रहा था। उसे उसके इस व्यवहार के लिए कड़ी चेतावनी दी गई है और उसे दोबारा ऐसा न करने का आदेश दिया गया है।”