Shaista Parveen News : पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन माफिया किया घोषित, शूटर रहता है साथ

Shaista Parveen News :  माफिया अतीक अहमद की पत्नी और 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज पुलिस ने माफिया घोषित किया है. बता दें कि पुलिस लगातार शाइस्ता की तलाश में दबिश दे रही हैं, लेकिन वह हर बार चकमा देने में कामयाब हो जाती है. इस बीच प्रयागराज पुलिस ने दर्ज एक एफआईआर में शाइस्ता परवीन को माफिया बताया है.

इस एफआईआर में कहा गया है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ एक शूटर भी रखती है. बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी और 5 लाख का इनामी साबिर ही शाइस्ता का शूटर है. संभावना जताई जा रही है कि वारदात के बाद से शाइस्ता और साबिर साथ में हैं. ये लोग लगातार अपनी लोकेशन बदल रहें हैं. पुलिस को कई बार इनका सुराग भी मिला, लेकिन जब मौके पर पहुंचती तो दोनों चकमा देकर फरार हो जाते.

Shaista Parveen News : 

Shaista Parveen News :  

दरअसल, 15 अप्रैल को अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके जनाजे में शामिल होने के लिए शाइस्ता अपने बेटे के दोस्त आतिन जफर के घर रूकने की बात सामने आई हैं. 2 मई को आतिन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी तरफ से उसके खिलाफ जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी बताया गया है.

एफआईआर के मुताबिक, आतिन ने शाइस्ता परवीन और शूटर साबिर को पनाह दी थी. ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस अब जल्द ही शाइस्ता परवीन का नाम माफियाओं की सूची में डालने की तैयारी में है.

Shaista Parveen News :  इस बीच प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली से पूछताछ के लिए उसे कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि अली को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए पुलिस जल्द ही कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. अली से पूछताछ के बाद कुछ और सुराग मिल सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *