Saif Ali Khan: मुंबई के लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि अभिनेता सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं और ठीक होने की राह पर हैं, लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिस नीरज उस्मानी ने बताया कि वे ठीक हैं और उन्हें फिलहाल एक दिन की ऑब्जर्वेशन के लिए आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि ढाई इंच का चाकू का पीस उनके स्पाइन के अंदर से उन्होंने निकाला है, मुंबई में उनके घर पर चोरी की कोशिश के दौरान एक घुसपैठिए ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, इसके बाद उन्हें कई चोटें आईं।
लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिस नीरज उस्मानी ने कहा कि “मिस्टर सैफ अली खान का ऑपरेशन अच्छे से हो गया है। उनका न्यूरो सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी दोनों कंप्लीट हुआ है और उनको ऑपरेशन थिएटर से हमने आईसीयू शिफ्ट किया है एक दिन की ऑब्जर्वेशन के लिए। इसके बाद हम फैसला करेंगे, अभी तो वे बिल्कुल ठीक हैं और वे रिकवर कर रहे हैं, रिकवरी 100 फीसदी होनी चाहिए।”
इसके साथ ही न्यूरोसर्जन नितिन डांगे ने कहा कि “सैफ अली खान को सुबह लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार रात करीब दो बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनपर हमला कर दिया था। रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसने के कारण उनकी थोरेसिक स्पाइन की हड्डी में बड़ी चोट आई। चाकू को निकालने और बह रहे रीढ़ की हड्डी के तरल पदार्थ को ठीक करने के लिए सर्जरी की गई। उनके बाएं हाथ पर दो गहरे घावों और गर्दन पर एक घाव को प्लास्टिक सर्जरी टीम द्वारा ठीक किया गया। वे पूरी तरह से सामान्य है और ठीक हो रहे है और खतरे से बाहर है।”