RSS: कुशीनगर में आरएसएस के जिला सह संघ चालक के बेटे की हत्या

RSS: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में पशु चराने के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला सह संघ चालक इंद्रजीत सिंह के बेटे की लाठी-डंडों और फरसे से प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी।

कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक फरार है। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार गांव सेमरा हरदो की है। उसने बताया कि इंद्रजीत सिंह के छोटे बेटे और अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के जिला संगठन मंत्री उत्कर्ष सिंह (40) को शुक्रवार शाम किसी ने उनके खेत में पशुओं के चरने की सूचना दी।

उसने बताया कि इसके बाद उत्कर्ष तुरंत खेत की ओर गए और पशुओं को चरते देख पास में झोपड़ी डालकर रह रहे परिवार से इस पर आपत्ति जताई लेकिन इस बात को लेकर बहस शुरू हुई और बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई। इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कन्हई यादव के चार बेटों ने मिलकर उत्कर्ष पर हमला कर दिया और उसका पीछा कर फरसे व लाठी-डंडों से उनके बेटे के सिर, चेहरे, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई गंभीर प्रहार किए।

शिकायत में कहा गया कि हमलावरों ने उत्कर्ष की आंख फोड़ दी और कान काट डाला और जमीन पर गिर जाने के बाद भी चारों उसका गला दबाते रहे। पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों आरोपी वहां मौजूद थे।

पुलिस ने गंभीर हालत में उत्कर्ष को पडरौना मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि चौथा आरोपी फरार है।पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और परिजनों के बयान दर्ज किए गए।

सीओ ने बताया कि इंद्रजीत सिंह ने इस मामले में सच्चिदानंद यादव, श्रीनिवास यादव, देवेंद्र यादव और ज्ञान यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिला अस्पताल चिकित्सक डॉ. विवेक ने बताया कि “नौ बजे के तकरीबन जिला अस्पताल आए थे, जो ये देखकर के लग रहा था कि वो मृत अवस्था में थे और उन्हें कई गंभीर चोटें लग चुकीं थी, दैहिने कान का हिस्सा नहीं था, आंख में चोट थी, दाहिने साइड की जांघ में बड़ा घाव था। और जिसके लिए हमने फिर ईसीजी करके कंफर्म करने के लिए कि पेशेंट मृत है कि जिंदा है वो देखने के लिए ईसीजी किया गया और उसमें हमें पेशेंट मृत पाया गया।”

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि “देर शाम में दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें उत्कर्ष सिंह, जिनकी मृत्यु हुई है, इस घटना के संबंध में कुछ अभियुक्तों को हिरासत में लिया जा चुका है और इसमें तहरीर ते आधार पर अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *