Raja Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अपराध की कड़ियां जोड़ने के लिए आरोपियों को सोहरा लाया गया

Raja Raghuvanshi: इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अपराध की कड़ियों को जोड़ने के लिए घटना के नाटकीय रूपांतरण के लिए मेघालय पुलिस आरोपी सोनम समेत सभी आरोपियों को सोहरा लेकर पहुंची। पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने यहां आए राजा की 23 मई को हत्या कर दी गई थी, हत्या के सिलसिले में सोनम, उसके कथित प्रेमी राज और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘‘उन्हें उस घाटी के ऊपर पार्किंग स्थल पर ले जाया गया जहां दो जून को राजा का शव मिला था। “जांच के तहत आरोपियों से उनके बयान के अनुसार राजा के अंतिम क्षणों को दर्शाने वाला दृश्य बनाने के लिए कहा जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि एक फोरेंसिक दल भी मौके पर पहुंच गया है। राजा का क्षत-विक्षत शव दो जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास घाटी में मिला था। सोनम की तलाश जारी रही, जो 9 जून की सुबह लगभग 1,200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई और फिर उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

मामले के आरोपी मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं और एक विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंग्रांग ने कहा था कि एसआईटी मामले की अलग-अलग कोणों से जांच कर रही है। नोंग्रांग ने कहा कि ‘‘हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी पहलू है। ये असामान्य है कि शादी के कुछ दिन के अंदर ही वो (सोनम) अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल ले।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी संभावित कोणों की जांच कर रहे हैं। पर्याप्त सबूत हैं और सभी पहलुओं को जोड़ा जा रहा है।’’ पुलिस के अनुसार, राज के हमलावर दोस्तों ने वेइसाडोंग फॉल्स के पार्किंग स्थल पर सोनम के सामने राजा के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया था।

उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने शव को खाई में फेंक दिया। सोनम हत्या के बाद राज्य से चली गई थी और असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश से होते हुए इंदौर पहुंची थी। पुलिस के अनुसार वह अपना मंगलसूत्र और एक अंगूठी सोहरा में एक होमस्टे में रखे अपने ट्रॉली बैग में छोड़ गई थी, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ।

इस बीच एक पर्यटक द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सोनम और राजा को देखा जा सकता है, वीडियो में दोनों को नोंगरियात से ऊपर की ओर चढ़ते हुए देखा जा सकता है, इसके कुछ घंटे बाद ही राजा की नृशंस हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने बातचीत में वीडियो के प्रामाणिक होने की पुष्टि की है कि पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने पहले बताया था कि सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली है।

उन्होंने बताया कि ‘‘पहले ऐसा लग रहा था कि सोनम और उसके प्रेमी ने हत्यारों को सुपारी दी, लेकिन बाद में हमने पाया कि तीनों राज के करीबी दोस्त थे और उन्होंने इसी दोस्ती के चलते राजा की हत्या कर दी। अधिकारी ने कहा कि एसआईटी ने असम पुलिस और कुछ अन्य राज्यों से भी सहायता मांगी है, जहां आरोपी अपराध से पहले और बाद में रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *