Prayagraj: प्रयागराज के कैंट इलाके में देर रात बेकाबू कार सवार ने फुटपाथ पर सो रही तीन महिलाओं को कुचल दिया। जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं हादसे में घायल हैं।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की, घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।जिसके बाद नाराज लोगों को पुलिस ने किसी तरह से शांत कराया।मृतक महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि घायलों का इलाज स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में चल रहा है।
एसीपी सिविल लाइंस श्याम जीत ने बताया कि देर रात अनियंत्रित कार ने फुटपाथ पर रहने वालों को कुचला है, जिसमे एक महिला की मौत हुई है, जबकि दो महिलाएं घायल हैं। कार को कब्जे में ले लिया गया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है, मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
सिविल लाइंस एसीपी श्यामजीत ने बताया कि “अंबेडकर चौराहे के समीप एक कार ने अनियंत्रित होकर कुछ लोगों को चोटिल कर दिया था। इसमें तीन महिलाएं घायल थीं। उन्हें तुरंत यहां लाकर एसआरएन में एडमिट कराया गया। दो की हालत सामान्य है और एक महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
स्पेशल टीमों का गठन करके जो ड्राइवर है उसकी गिरफ्तारी प्रयास किए जा रहे हैं तथा परिवारीजनों से तहरीर प्राप्त करके इसमें तुरंत एफआईआर कराके विधिक कार्रवाई कराई जा रही है। गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। ड्राइवर मौके से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।”