Pahalgam attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार को पूरे जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई।
पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है।
श्रीनगर घूमने आए पर्यटक मौजित देबनाथ ने सुरक्षा संबंधी चिंता जताते हुए कहा, “इस घटना ने एक बार फिर कश्मीर की सूरत बदल दी है।”
उन्होंने आगे कहा, “सोचने वाली बात यह है कि हम पर्यटक हैं और हमारी सुरक्षा के लिए क्या बचा है।यह जगह खूबसूरत हो सकती है लेकिन हमारे लिए यहां किस तरह की सुरक्षा है।”
कोलकाता पर्यटक मौजित देबनाथ ने कहा कि “कश्मीर का वादियां बहुत सुंदर है, लेकिन यहां का जो माहौल हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि टेंस्ड रहता है। पिछले दो-तीन साल से बहुत इंप्रुव करने के बाद हम डिसाइड किए यहां आएंगे और आए भी। लेकिन ये हादसा चेहरा बदल देता है कश्मीर का फिर से, तो सोचने वाली बात ये है कि पर्यटक हम लोग हैं और हमारी सेफ्टी के लिए क्या रह गया यहां पे। सुंदर हो सकता है लेकिन क्या सेफ्टी बचा है यहां हमारा।”