Pahalgam attack: पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक मार्च निकाला।
उन्होंने कहा, “जो कल पहलगाम में हुआ वो कोई मासूम टूरिस्ट पर अटैक सिर्फ नहीं था, वो कश्मीरियत पर अटैक है, हम लोगों पर अटैक था। हम पूरी तरह से इसकी मजम्मत करते हैं। ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मेरी गुजारिश है होम मिनिस्टर साहब यहां आए हुए हैं कि वो जल्द से जल्द पता लगाएं कि वो कौन से दहशतगर्त हैं जो इसमें शामिल थे ताकि उनको जल्द से जल्द सजा दी जाए क्योंकि ये लोग जो मुल्क के हमारे लोग, हमारे भाई-बहन, हमारी बच्चियां वहां से यहां पैसा जमा करके यहां घूमने के लिए आते हैं, हंसने-हंसाने के लिए आते हैं, उन पर इस तरह हमला करना सबसे बड़ी बुजदिली है।”
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि “जो कल पहलगाम में हुआ वो कोई मासूम टूरिस्ट पर अटैक सिर्फ नहीं था, वो कश्मीरियत पर अटैक है, हम लोगों पर अटैक था। हम पूरी तरह से इसकी मजम्मत करते हैं। ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मेरी गुजारिश है होम मिनिस्टर साहब यहां आए हुए हैं कि वो जल्द से जल्द पता लगाएं कि वो कौन से दहशतगर्त हैं जो इसमें शामिल थे ताकि उनको जल्द से जल्द सजा दी जाए क्योंकि ये लोग जो मुल्क के हमारे लोग, हमारे भाई-बहन, हमारी बच्चियां वहां से यहां पैसा जमा करके यहां घूमने के लिए आते हैं, हंसने-हंसाने के लिए आते हैं, उन पर इस तरह हमला करना सबसे बड़ी बुजदिली है।”