Noida: यूपी के नोएडा में पुलिस ने 800 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, बरामद गांजे की कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने गांजे की इतनी बड़ी खेप की तस्करी कर रहे तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि ट्रक में 2,000 लीटर प्रेस्टिसाइड के साथ गांजा छिपाया गया था, आरोपित इतनी बड़ी खेप को ओडिशा से ला रहे थे। पुलिस ने सेक्टर 58 पुलिस थाने के अधिकारियों के साथ नोएडा पुलिस की क्राइम रिस्पॉन्स टीम (सीआरटी) ने ट्रक को देर रात सेक्टर 62 चौराहे पर रोका था।
नोएडा डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने कहा कि “पुलिस और सीआरटी के ऑपरेशन के तहत अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर हमारी सीआरटी और सेक्टर 58 की टीम द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से करीब आठ कुंतल गांजा और प्रेस्टिसाइड बरामद हुए हैं और घटना में प्रयुक्त ट्रक और घटना में जो आगे जो वार्निंग देते हुए चलती है वो गाड़ी भी बरामद हुई है। अभियुक्तों से पूछताछ के बाद ये पता चला है कि इसमें एक अभियुक्त सुदामा जो है उसके पहले वो थाना एक्सप्रेसवे से एनडीपीएस के मेटर में जेल जा चुका है।
इसके साथ ही कहा कि जेल से निकलने के पश्चात इसने अपना इंडिपेंडेंट ग्रुप खड़ा किया गया और दक्षिण भारत और ओडिशा के आसपास जो पर्वतीय क्षेत्र है वहां उसके आसपास जो गांजा बनते हैं उनको स्पेशली तैयार कराकर के एनसीआर में इसकी सप्लाई किया जाना था, टोटल बरामदगी गांजे की कीमत करीब चार करोड़ रुपये की है औऱ जो प्रेस्टिसाइड है उसकी कीमत करीब सात लाख रुपये है।”