New Delhi: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में नर्सिंग होम के अंदर तड़के सुबह डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, पुलिस ने बताया कि आरोपित किशोर लग रहे थे, जो इलाज के लिए आए थे। उन्होंने यूनानी डॉक्टर (बीयूएमएस) जावेद अख्तर को गोली मार दी।
अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि करीब 16 साल के दो लड़के इस घटना में शामिल हो सकते हैं। ये लड़के रात करीब एक बजे तीन बिस्तरों वाले नीमा अस्पताल में ड्रेसिंग के लिए आए थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक के पैर के अंगूठे पर पट्टी बंधी थी और वो एक दिन पहले भी अस्पताल आया था, ड्रेसिंग के बाद दोनों लड़के अख्तर के केबिन में चले गए। कुछ देर बाद, रात की नर्सिंग स्टाफ गजाला परवीन और मोहम्मद कामिल ने गोली चलने की आवाज सुनी।
पुलिस ने बताया कि आरोपितों की पहचान कर ली गई है और आगे की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। ज्वाइंट सीपी संजय कुमार सिंह ने कहा कि “कल रात एक अनफाच्यूनेट इंसिडेंट हुआ है जिसमें एक लोकल नर्सिंग होम है नीमा के नाम से वहां पर प्रैक्टिशनर जावेद साहब नाइट में बैठते थे उनको बिना किसी कारण के दो सस्पेक्ट हमने पहचान लिया है। उन्होंने लेट नाइट उनको फायर यूज करके उनका मर्डर कर दिया।”
इसके साथ ही बताया कि “मेडिकल प्रैक्टिशनर और पेशेंट का कोई झगड़ा नहीं था। ना जिस डॉक्टर की हत्या हुई है उस डॉक्टर के ये पेशेंट थे। ये नार्मल कपाउंडर से पैर की चोट घुटनों की चोट की ड्रेसिंग के लिए आए थे। ड्रेसिंग उसके बाद डॉक्टर के क्लिनिक चैंबर में गए और वहां पर बिना किसी कारण के गोली चलाई। इसमें हम इनिशियल स्टेज पर थे। टीमें गठित की गई हैं।”