Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल में नाबालिग लड़की के साथ कथित यौन उत्पीड़न से पैदा हुए तनाव के बाद शांति बनाए रखने के लिए पीएसी और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं।
नाबालिग लड़की के साथ कथित यौन उत्पीड़न के बाद पिछले दो दिनों से पहाड़ी शहर में तनाव बना हुआ है, ऐसे में पुलिस के साथ सीएपीएफ सड़कों पर गश्त कर रही है।
एसएसपी प्रहलाद राय मीणा ने कहा कि “कुछ पहलगाम की घटना के बाद एक्ट्रा फोर्स टूरिस्ट जगहों पर मिला था, उसी के क्रम में पीएसी मिली है, साथ ही सीएपीएफ भी मिली है, उसका डेप्लॉयमेंट भी आज से हम कर रहे हैं, तो कल यहां पैरामिलिट्री भी तैनात होगी और इसके साथ में सीएपीएफ भी तैनात होगी, स्थानीय पुलिस भी तैनात होगी। तो यहां पर टूरिस्ट आने वाले हैं उनको हम हर तरीके से बेहतर माहौल देंगे।”