MP News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी में एक व्यक्ति की पिटाई करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, यह घटना 12 मई को बटोंधा में हुई। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मियों और मंगल चक्रवर्ती नामक व्यक्ति के बीच बहस होती दिख रही है।
एसडीएम ऐश्वर्या वर्मा ने कहा कि इस मामले में उन्हें दो ज्ञापन मिले हैं और आगे की जांच कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है, जांच के लिए आंतरिक समिति गठित की गई है।
शाहपुरा के एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा ने बताया कि “दो ज्ञापन आए हैं इससे संबंधित और इनका कहना है कि बटोंधा चौराह पर युवक के मारपीट का कुछ सामने आया है। तो आगे की कार्रवाई इसमें होगी, और वो की जा रही है। इसमें मेरी चर्चा हुई है तो इमीडीएटली मामले में उन तीनों को लाइन अटैच कर दिया गया है और एक इंटरनल कमेटी गठित की गई है, जिससे जल्दी से जल्दी सच सामने आ पाए।”
इसके साथ ही भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने बताया कि “हमने आज जो ज्ञापन दिया है, जो एक मंगल चक्रवर्ती है, जिनको पुलिस विभाग द्वारा मारपीट किया गया है जो कि निंदाजनक है और ये सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इस चक्कर में हम लोगों ने आज ज्ञापन दिया है।”