Madhya Pradesh: जबलपुर में रिटायर्ड आईटी कर्मचारी से साइबर ठगों ने करीब तीन करोड़ रुपये ठगे

Madhya Pradesh: शेयर मार्केट में कमाई का लालच देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को दो करोड़ 93 लाख की चपत लगा दी गई, पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ओमती सीएसपी पंकज मिश्रा के मुताबिक नेपियर टाउन निवासी रिटायर्ड आईटी कर्मी गिरीश शर्मा जब सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे तब उनके मोबाइल पर शेयर ट्रेडिंग संबंधित एड शुरू हो गया। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो शेयर मार्केट संबंधित जानकारी दी गई थी।

इसके बाद साइबर ठगों ने उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप में ऐड कर लिया और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कमाई का लालच देने लगे। जिनकी बातों में आकर निवेश करने लगा। इस दौरान ठगों ने एक एप भी डाउनलोड करवा दिया। साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में कमाई का लालच देकर करीब दो करोड़ 93 लाख रुपये ठग लिए, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।

पंकज मिश्रा ने कहा कि घोटालेबाजों को पकड़ने के लिए जांच चल रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, सीएसपी पंकज मिश्रा ने कहा कि “हमें दो दिन पहले 2.93 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी। बेसिकली वो जब सोशल मीडिया साइट सर्च कर रहे थे तो उसमें एक एड आया था कि जिसमें की शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए सलाह देने के संबंध में और जब वो उसमें गया तो एक व्हाट्सएप नंबर से उनका इंटरेक्शन हुआ और उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा कि वहां पर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए गाइड किया जाता है। इसके बाद उन्होंने थोड़े-थोड़े करके लगभग टोटल 2.93 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर दिए थे।

उन्होंने कहा कि जिसमें ऐप पर उनको दिख रहा था कि पांच-छह महीने के बाद पैसा दोगुना हो जाएगा। और जब विड्रॉल करने का प्रयास कर रहे थे तो वो विड्रॉल नहीं कर पा रहे थे। तो उसके बाद उन्होंने कई बार संपर्क किया तो उन्हें समझ में आया कि ये साइबर फ्रॉड है। तो फिर उन्होंने कंप्लेन किया। फिर एफआईआर दर्ज की गई है और जांच की जा रही है। जल्द से जल्द दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *