Khatima: खटीमा नगर के एक मेडिकल स्टोर में काम करने वाली 19 वर्षीय युवती को धर्म की पहचान छुपाकर फसाने व होटल में ले जाकर युवती से दुष्कर्म के प्रयास और धर्म परिवर्तन के दबाव बनाने वाले युवक को खटीमा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी युवक सोनू उर्फ शहनवाज पुत्र मोहमुद्दीन ऊधम सिंह नगर का निवासी है, जो पीड़ित युवती के साथ नगर के एक मेडिकल स्टोर में साथ में काम करता था।
पूरे मामले में 18 जनवरी को खटीमा निवासी पीड़ित युवती द्वारा कोतवाली खटीमा में उपस्थित होकर आरोपी युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दे कई गंभीर आरोप लगाए थे।
उसके द्वारा पुलिस को बताया गया की उसके साथ कार्य करने वाले सहकर्मी युवक द्वारा अपना सोनू और अपने को हिन्दू धर्म का होना बताते हुए नजदीकियां बढाई और उसे खटीमा के एक होटल में ले गया वहां पर उसका आधार कार्ड देखने पर उसे उसका वास्तविक नाम शहनवाज होने की जानकारी मिली। युवती द्वारा उक्त युवक पर आरोप लगाया गया की उसने उस पर धर्म परिवर्तन करने एवं शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाया।वही उसे उसका असली नाम पता चलने पर वह उसके चंगुल से भाग कर थाने पर आय़ी हूं एवं शहनवाज उर्फ सोनू के खिलाफ तहरीर लिखाई गई।
वही कोतवाल खटीमा विजेंद्र शाह के अनुसार पीड़ित युवती की तहरीरी सूचना के आधार पर कोतवाली खटीमा पर तत्काल आरोपी युवक के खिलाफ धारा 318(4)/ 62/64 भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया एवं अभियोग की विवेचना महिला उपनिरीक्षक सन्तोषी नेगी द्वारा प्रारम्भ की गयी जिनके द्वारा पीडिता का तत्काल मेडीकल परीक्षण करवाकर माननीय न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराये गये ।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमों का गठन कर नामित अभियुक्त की गिरफ्तारी तत्काल किये जाने हेतु दिशा निर्देश किया गया था, जिसके उपरांत दिनांक 19-01-2026 को उक्त मामले की विवेचक एसआई संतोषी नेगी द्वारा पुलिस टीम के साथ अभियुक्त शहनवाज पुत्र को खटीमा क्षेत्र से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू की गई हैं ।पुलिस द्वारा घटना के सम्बन्ध में तमाम सबूत एकत्र किये जा रहे हैं । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं,वही पुलिस द्वारा गिरफ्त में आए आरोपी युवक को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जायेगा।