Kanpur: कानपुर पुलिस आयुक्तालय (कमिश्नरेट) के बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेव नगर से शुक्रवार शाम से लापता छह साल के एक बच्चे की कथित तौर पर अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी। पुलिस के मुताबिक हत्या के आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृत बच्चे की पहचान माखन सोनकर के छह वर्षीय पुत्र आयुष सोनकर के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आयुष, बर्रा के हरदेव नगर में स्थित अपने घर के बाहर खेलते समय दोपहर करीब तीन बजे लापता हो गया था और उसके परिवार ने उसकी काफी तलाश की और घंटों की तलाश के बाद परिवार ने बर्रा पुलिस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें गठित कर इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। डीसीपी ने कहा कि “फुटेज में आयुष अपने पड़ोसी युवक शिवम सक्सेना के साथ घूमता हुआ दिखाई दे रहा था, जिसे (शिवम) बाद में अकेले लौटते हुए देखा गया।’’
उन्होंने बताया कि गहन खोजबीन के दौरान बच्चे का शव पांडु नदी में मिला। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों परिवार (आरोपी और पीड़ित) एक ही घर में किराएदार के तौर पर रहते थे और उनके बीच विवाद चल रहा है।
उन्होंने बताया कि शिवम, आयुष की मां से निजी तौर पर रंजिश रखता था। शुरूआती जांच से पता चला है कि मौत का कारण गला घोंटना है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारण की पुष्टि होगी।