Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे साहिबगंज, 76 योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपने दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे, जहां उन्होंने बरहेट प्रखंड के सिमलढाब फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यकम में जनसभा को संबोधित किया, सीएम अपने निर्धारित समय से तकरीबन एक घंटा विलम्ब पहुंचे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुल 76 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिसका कुल लागत राशि 177 करोड़ 39 लाख हैं। जिसमें 9 करोड़ 01 लाख की लागत से कुल 7 योजनाओं का उद्घाटन किया, जबकि 168 करोड़ 38 लाख की लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास किया।

इस मौके पर सीएम ने 72 करोड़ की परिसंपति का वितरण भी किया, मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कोई भी राजनीतिक बाते नही कही, उन्होंने राज्य में हो विकास और रोजगार की बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले साल सुखाड़ हुआ था, लेकिन इस साल बारिश हो रहा है कहीं ना कहीं इससे खेती होगा तो किसान खुशहाल होंगे। सरकार बिरसा हरित ग्राम योजना चला रहा है इसका लाभ ले, जलवायु परिवर्तन हो रहा है इसलिये मौसम भी बदल रहा है। कटहल का पेड़ और आम के साथ-साथ अलग अलग पेड़ लगाये कोई दूसरा फसल भी लगाये अपना अपना खेत में अलग-अलग सब्ज़्जी लगाये अपने से लगाये गे तो बजार से पैसा देकर नहीं ख़रीदना होगा ।

Jharkhand: Jharkhand:

मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ लीजिये बकरी पालन करे मुर्गी पालन करे सुकर पालन करे कई तरह का योजना चल रहा इसका लाभ लीजिये। पलामू गड़वा तरफ़ हरा भरा है अच्छा बारिश हुआ है, 25-30 हज़ार सरकारी वैकेनशी निकला दस हज़ार से अधिक प्राइवेट नौकरी अलग-अलग कंपनी में दिया गया । सरकार ने यह क़ानून बनाया स्थानीय लोगो को 75 प्रतिशत नौकरी देना होगा और यहाँ के लोगों को नौकरी मिला है।

इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू और उपायुक्त रामनिवास यादव ने बुके देकर सीएम का स्वागत किए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मंच से हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया, इस कार्यक्रम लोगों की काफी भीड़ देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *