Jhansi: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव जलाया, डिग्गी में ले जाते समय खुला राज

Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के शव के टुकड़े किए, उन्हें जलाया और कई दिनों तक एक बड़े नीले रंग के लोहे के बक्से में रखा।

मृत महिला की पहचान प्रीति के रूप में हुई है, जो आरोपी राम सिंह के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि राम सिंह की पहले से ही दो पत्नियां हैं। पैसों को लेकर प्रीति और राम सिंह के बीच विवाद चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक, कुछ राख आरोपी ने पास की नदी में बहा दी, जबकि जली हुई हड्डियां, राख और कोयले जैसे अवशेष उसी बक्से में छोड़ दिए गए। शनिवार देर रात ये मामला तब सामने आया, जब राम सिंह एक लोडर किराए पर लेकर भारी नीले रंग का बक्सा लेकर अपनी दूसरी पत्नी गीता के घर पहुंचा।

बक्से का वजन ज्यादा होने, उसमें से पानी टपकने और बदबू आने पर लोडर ड्राइवर को शक हुआ। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसपी प्रीति सिंह ने बताया कि ड्राइवर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।

फिलहाल आरोपी राम सिंह के बेटे समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मुख्य आरोपी राम सिंह अभी फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *