Indore: बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं, कैलाश विजयवर्गीय का राजा हत्याकांड पर बड़ा बयान 

Indore: राजा रघुवंशी हत्याकांड को इंदौर को कलंकित करने वाली घटना बताते हुए मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर बच्चों को संस्कार नहीं दिए जाएं, तो वह इस मामले की मुख्य आरोपी सोनम की तरह बन जाते हैं।

विजयवर्गीय ने अपने विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 में अलग-अलग विकास परियोजनाओं के भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘बच्चों को पढ़ाना-लिखाना बहुत अच्छी बात है, पर आप लोग उन्हें संस्कार भी देना। बिना संस्कार के बच्चे सोनम बन जाते हैं। इस बेटी ने हमारे इंदौर को कलंकित कर दिया है।’’

विजयवर्गीय ने कहा कि अगर बच्चों को महज शिक्षा दे दी जाए, लेकिन संस्कार नहीं दिए जाएं तो वे ‘पशु’ की तरह बन जाते हैं और ‘पाशविक जिंदगी’ जीने लगते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘साध्वी कनकेश्वरी देवी ने एक प्रवचन में मुझसे कहा था कि अगर किसी महिला में शर्म, ममता और प्यार नहीं हो, तो वह उस पूतना (राक्षसी) की तरह है जिसने भगवान श्रीकृष्ण को मारने की कोशिश की थी।’’

मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम (25) और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोनम पर आरोप है कि उसने कुशवाह के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों के जरिये अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराई ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “बच्चों को शिक्षित करना अच्छी बात है, लेकिन उनमें संस्कार डालना भी उतना ही ज़रूरी है। संस्कारों के बिना बच्चे सोनम जैसे बन जाते हैं। इस बेटी ने इंदौर को शर्मसार कर दिया है। अगर बच्चों को सिर्फ़ शिक्षित किया जाए और संस्कार न दिए जाएं, तो वे जानवरों की तरह रहते हैं, पाशविक जीवन जीते हैं।अगर किसी महिला में पश्चाताप, स्नेह और प्रेम की कमी है, तो वो पूतना जैसी बन जाती है – वह राक्षसी जिसने भगवान कृष्ण को मारने की कोशिश की थी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *