Indore: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या कथित रूप से उसकी पत्नी ने कुछ लोगों को सुपारी देकर कराई थी, इस पर राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि अगर सोनम ने ही उसके बेटे की हत्या कराई है तो उसे इस अपराध की सजा मिलनी चाहिए।
राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, “सोनम की जो फोटो सामने आई है, उसमें वो वही काली टी-शर्ट और पैंट पहने हुए है, जो उसने होटल से निकलते समय पहनी थी। सोनम हमारे घर चार दिन तक रही। हम बार-बार उसके कमरे में नहीं गए, लेकिन वो खाना खाने के लिए हॉल में आती थी। इस दौरान कोई और पुरुष घर नहीं आया। अगर उसी ने ये किया है, तो उसे इसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए।”
राजा रघुवंशी की मां ने आगे कहा, “अगर सोनम के पिता कह रहे हैं कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए तो जरूर जांच होनी चाहिए। अगर उसने अपराध नहीं किया है, तो हम उस पर क्यों इल्जाम लगाएंगे?” मेघालय की डीजीपी आई. नोंगरांग बताया कि ‘‘सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन और हमलावरों को रातभर चली तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया गया।’’
डीजीपी ने बताया कि “एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया, जबकि दो को एसआईटी ने इंदौर से गिरफ्तार किया।” उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है। मेघालय के सोहरा इलाके में छुट्टियां मना रहे राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को लापता हो गए थे। राजा रघुवंशी का शव दो जून को एक खाई में मिला, जबकि उस समय तक उनकी पत्नी की तलाश जारी थी।
राजा रघुवंशी उमा रघुवंशी की मां ने कहा कि “सोनम मिल गई है, मैं यही चाहती हूं कि सोनम के मुंह से मैं सुनना चाहती हूं पहली बात तो कि उसने राजा को कहां छोड़ा था? किस हालत में छोड़ा था? क्यों छोड़ा था? जब उसका पति था उसने दिल से माना था, तो उसको उसके साथ होना था। अगर किसी ने उसको धक्का दिया था, तो खुद को गिरना था उसके बचाव के लिए कि मेरा पति खाई में गया है तो मुझे भी उसके साथ जाना है। इस जगह सोनम कभी गिरती तो मेरा बच्चा कूद जाता इतना मुझे यकीन है की सोनम को बचाने के लिए मेरा बेटा कूद जाता। मगर सोनम क्यों नहीं कूदी उसके साथ?”
“ऐसा तो अंदर से यकीन नहीं था कि सोनम ऐसा कर सकती है, क्योंकि हमने उसको दिल से माना था मेरे बच्चे ने उसको दिल से मान लिया था। हां, दिल से माना था और उसके कहने पर ही वो वहां गया था, उसके कहने से ही गया था वो।”
इसके साथ ही राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने कहा “राज कुशवाह जो है मैंने नाम पहले सुना है सोनम के मुंह से सुना है, गोविंद के मुंह से भी सुना है मैंने। बाकी मुझे ये कंफर्म नहीं हो पा रहा ये राज कुशवाह जो है ये राज कुशवाह वही है जो इनके ऑफिस में काम करता है या ये राज कुशवाह दूसरा है। सिर्फ मैंने नाम सुना राज कुशवाह इसलिए बता रहा हूं मैं तो राज कुशवाह उसमें इंवॉल्व होता कभी है। तो इसमें कहीं ना कहीं सोनम बीच में आ सकती है। ये मुझे ऐसा बीच में डाउट लग रहा है बाकी कंफर्म नहीं कर रहा हूं कि सोनम इसमें इंवॉल्व है। सोनम वहां की एमडी है और राज कुशवाह जो नाम मैंने सुना है, वो एक एम्प्लॉयर है।