Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति ने झगड़े के दौरान पत्नी के प्रेमी को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना विजय नगर इलाके में हुई, मृतक की पहचान बाबू बैरागी के रूप में हुई है, जो सोनिया बैरागी नामक महिला के साथ कोलकाता से भाग गया था।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सोनिया के पति राजू यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता सोनिया बैरागी दो बच्चों की मां है। उसका पति राजू यादव शुक्रवार रात इंदौर आया और उसे कोलकाता में अपने बच्चों के पास वापस जाने के लिए कहा था। इसी बात पर विवाद बढ़ गया था, पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे जांच जारी है।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि “विजय नगर में एक हत्या का मामला सामने आया है। इसमें बाबू बैरागी एक साल पहले कोलकाता से आया था। इसमें फरियादी सोनिया बैरागी है। ये कोलकाता के रहने वाले हैं। एक साल पहले बाबू बैरागी आया था, लगभग एक महीने पहले सोनिया को कलकत्ता से भगाकर ले आया था, जो दो बच्चों की मां है।
इसके साथ ही बताया कि सोनिया का पति राजू यादव आया था कल और उसे बोला चलो बच्चों के पास चलना है और वो रात में वहीं रुका, फिर कहा सुनी हुई तो उसने सब्जी वाले चाकू से बाबू बैरागी को चाकू मार दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल राजू ने सरेंडर कर दिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की जांच जारी है।”