Indo-Nepal border: भारत-नेपाल सीमा पर 32 साल के एक बांग्लादेशी नागरिक को कथित तौर पर बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने मंगलवार को बताया कि बांग्लादेशी नागरिक को कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नेपाल से भारत आ रहे प्रदीप कुमार रॉय को सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने निचलौल इलाके में गिरफ्तार किया। मीना ने बताया कि अधिकारियों को उसके पास वीजा और पासपोर्ट नहीं मिले।
एसपी ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वो किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़ा है और भारत में घुसने के लिए उसका तरीका क्या था। मीना ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और खुफिया ब्यूरो को मामले की जानकारी दे दी गई है।