Haryana: पुलिस ने एक ऑटो चालक को उसकी गर्भवती सहजीवन साथी (लिव इन पार्टनर) की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला द्वारा गर्भावस्था के खर्चों के लिए बार-बार पैसे मांगने को लेकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी अंगूरी (28) के रूप में हुई है और उसका क्षत-विक्षत शव डूंडाहेड़ा गांव स्थित उसके किराए के कमरे से बुधवार को बरामद किया गया। वो सात महीने की गर्भवती थी। आरोपी अनुज (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ के दौरान अनुज ने पुलिस को बताया कि 31 अक्टूबर को पैसों को लेकर उसका झगड़ा हुआ था और इस दौरान उसने अंगूरी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
अंगूरी की हत्या करने के बाद आरोपी शव को किराए के कमरे के अंदर बंद कर फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि अंगूरी की 2023 में मोहम्मद सदरुद्दीन से शादी हुई थी और कुछ समय बाद वो अपने पति से अलग रहने लगी और 2024 में उसने विशाल से ‘कोर्ट मैरिज’ कर ली।
पुलिस ने बताया कि विशाल से अलग होने के बाद अंगूरी अनुज के संपर्क में थी, जो अक्सर उसके किराए के कमरे में आता था और इस बीच वो गर्भवती हो गई, मामले की जांच की जा रही है।
मृतक के रिश्तेदारों का कहना है कि “लड़की को भगा कर लेकर आया अनुज। पहले अनुज लेकर आया उसके बाद विशाल शादी किया यहां पर। शादी करने के बाद जब बच्चा हुआ।बच्चा रह गया सात आठ महीने का तो उसके बाद इन लोगों ने हत्या कर दिया।”
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ ने बताया कि “मामले में गुरुग्राम पुलिस के देउर पुलिस स्टेशन में सूचना आई थी कि डूंडाहेड़ा गांव के एक बिल्डिंग के कमरे से कुछ बदबू आ रही है जिसके ऊपर पुलिस की टीम स्पॉट पर गई तो उनके द्वारा खिड़की से देखा गया तो महिला के पैर कुछ नजर आ रहे थे तो दरवाजा खोल कर चेक किया गया तो वहां पर डेड बॉडी थी।”