Haryana: हरियाणा के करनाल में राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) की स्नातकोत्तर छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव की रहने वाली वैशाली के रूप में हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया, “वो कल शाम अपने शिक्षकों से मिली और अपनी पढ़ाई भी पूरी की, उसने रात का खाना भी खाया और हमें मौके पर ही ये पता चला।”
सुबह उसकी दो सहेलियों ने उसे फोन किया और उसने फोन नहीं उठाया, खटखटाने के बाद भी वैशाली ने दरवाजा नहीं खोला, पुलिस ने बताया कि वो फंदे से लटकी हुई मिली।
सिविल लाइन्स के थाना प्रभारी भगवान ने बताया कि “हमें सूचना मिली थी कि एनडीआरआई में महिला हॉस्टल है, उसके अंदर वैशाली नाम की, जो मास्टर डिग्री कर रही थी। उसने सुसाइड किया है, जो उन्नाव की रहने वाली है।
उसी सूचना पर हम गए थे, उनके परिजन को सूचना दी गई है। परिजन आ रहे हैं। किस कारण से की है, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है, उनके परिजन के आने के बाद ही हो पाएगा।”