Haridwar: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कालनेमि ’ के तहत अब तक 187 फर्जी साधुओं को गिरफ्तार किया गया है, जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 44 फर्जी साधु पकड़े गए।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पिछले दो दिनों में कुल 97 ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई है, सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा।
इसके साथ ही बताया कि “हरिद्वार पुलिस के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ‘ऑपरेशन कालनेमि’ में लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज करीब 44 लोगों से ज्यादा के खिलाफ कालनेमि तहत कार्रवाई की गई है।
इसमें बीएनएस एक्ट और 81 पुलिस एक्ट के तहत अलग-अलग धाराओं में मुकदमें कायम किए गए हैं। हरिद्वार पुलिस पिछले दो दिनों करीब 97 से ऊपर कालनेमि के कार्रवाई कर चुकी है।
ढोंगी बाबाओं के लिए काल बन रहा है ‘ऑपरेशन कालनेमि’
⭕️ धर्म की आड़ में ढोंग उत्तराखण्ड में नहीं चलेगा
⭕️ तंत्र-मंत्र का छलावा लगातार बेनक़ाब करती हरिद्वार पुलिस
⭕️ पुलिस ने आज 72 कालनेमियो के विरुद्ध की कार्रवाई
⭕️ धर्म की नगरी में बहरुपियों हो जाये सावधान pic.twitter.com/dHg3ZJiRhM
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) July 31, 2025