Gurugram: गुरुग्राम के सेक्टर 45 प्रॉपर्टी डीलिंग कंपनी एमएनआर बिल्डमार्क के ऑफिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, इससे पूरे इलाके में दहशत है। बदमाशों ने यहां 25 से 30 राउंड फायरिंग की। गोलीबारी के बाद थाना पुलिस, क्राइम टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की गई। गोलीबारी के निशान ऑफिस के शीशे और अंदर खड़ी गाड़ियों बीएमडब्ल्यू व जगुआर पर पाए गए हैं। इस घटना के बाद से बिल्डर और उनके स्टाफ ने चुप्पी साध रखी है।
सेक्टर 45 में एमएनआर बिल्डमार्क कंपनी का ऑफिस है जहां 11 बिल्डर एक साथ इस ऑफिस के संचालन से जुड़े हैं और गुरुग्राम दिल्ली एनसीआर के नामी गिरामी बिल्डरों के प्रोजेक्ट्स को खरीदने बेचने का काम करते आ रहे हैं। यह विदेश में बैठे कुछ गैंगस्टर के इशारे पर गोलीबारी की घटना की गई है और इसमें रंगदारी जैसी बात सामने आ रही है।
हालांकि यह आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है, इससे पहले गुरुग्राम में गायक राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग और उनके करीबी रहे रोहित शौकीन की हत्या कर दी गई थी। अभी पिछले महीने ही राहुल फाजिलपुरिया के दोस्त व यूट्यूब एलविश यादव के घर पर भी करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की गई थी।
इन घटनाओं के बाद पुलिस ने कुछ लोगों की गिरफ्तारी की थी और जांच में पता चला था कि विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ, दीपक नांदल और सुनील सरधानिया गुरुग्राम में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन गुरुवार रात एक बार फिर फायरिंग की घटना ने साइबर सिटी की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर दीपक नांदल की तरफ से एक पोस्ट जारी किया गया है और उसने इसकी जिम्मेदारी ली है, हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस जांच कर रही है।