Gurugram: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता ने ही कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक में हुई। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए प्रकरण की जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिता ने कथित तौर पर अपनी बेटी पर पांच से अधिक गोलियां चलाईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की एक टीम घर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। गुरुग्राम सेक्टर 56 पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया, ‘‘हम परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं। जांच चल रही है और जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी।’’
टेनिस खिलाड़ी का परिवार गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक-फेज 2 में रहता है।
गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि “हमें सूचना मिली कि गोली लगने से घायल एक लड़की का शव अस्पताल लाया गया है। हमें पता चला कि उसका नाम राधिका है, उम्र 25 साल और वो सेक्टर 57 में रहती थी। जब पुलिस उसके घर गई, तो हमें बताया गया कि वह एक टेनिस खिलाड़ी थी और एक टेनिस अकादमी भी चलाती थी। उसके पिता ने उसे गोली मार दी।
इसके साथ ही बताया कि हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया है, उसे तीन गोलियां लगी हैं। अपराध का कारण यह है कि उसके पिता उससे नाराज़ थे और इसका उसकी टेनिस अकादमी से कुछ लेना-देना था। वह एक राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थी और काफी समय से अपनी अकादमी चला रही थी। अपराध एक लाइसेंसी हथियार से किया गया था जिसे जब्त कर लिया गया है।=, आगे की जाँच जारी है।”