Gujarat: अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात पुलिस के स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने कच्छ जिले के मुंद्रा में अलग-अलग ऑपरेशन के दौरान 3.25 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की विदेश शराब जब्त की।
गुजरात पुलिस के डीजीपी विकास सहाय के निर्देशों पर और सीनियर आईपीएस अधिकारियों की निगरानी में स्टेट मॉनिटरिंग सेल की टीमों ने 22 और 23 नवंबर को मिलकर छापेमारी की।
पुलिस ने शनिवार को मुंद्रा के प्रिस्टीन कॉम्प्लेक्स के पास एक ट्रेलर ट्रक को रोका और 1.82 करोड़ रुपये की कीमत की 11,731 विदेशी शराब की बोतलें बरामद कीं। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि चार की तलाश जारी है।
रविवार को मुंद्रा रेलवे स्टेशन के पास एक और कंटेनर जब्त किया गया, जिसमें 1.43 करोड़ रुपये की कीमत की 12,900 शराब की बोतलें मिलीं। इस मामले में दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है।
अधिकारियों ने बताया कि शराब की खेप को ट्रेलर और रेलवे कंटेनर के जरिए राज्य के बाहर से गुजरात लाया गया था।