Dhanbad: पश्चिम बंगाल की पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले एक गिरोह का धनबाद पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
झारखंड पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान ये सफलता मिली।
धनबाद के एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया, “आज बंगाल में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा थी और इसी के चलते ये गिरोह पिछले कुछ दिनों से झरिया में ठहरा हुआ था।”
जांच में सामने आया कि उम्मीदवारों को झरिया बुलाया गया था, उनके एडमिट कार्ड गिरोह के लोगों ने अपने पास रख लिए थे।
एसपी ने बताया कि इनकी प्लानिंग थी कि उम्मीदवारों को निर्देश देकर और दस्तावेजों में हेरा-फेरी कर परीक्षा में नकल कराई जाए। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश में है।