Delhi: दिल्ली पुलिस ने बिहार से एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो राजधानी के रनहोला इलाके में अपनी पत्नी का गला रेतने के आरोप में नौ साल से फरार था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित पर 25,000 रुपये का इनाम था और उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने बताया, “सुनील कुमार को तलाशी अभियान के बाद बिहार के शेखपुरा से गिरफ्तार किया गया।”
अधिकारी ने बताया कि हत्या की ये घटना 18 अक्टूबर 2016 की है, जब रनहोला के एक कमरे में प्लास्टिक की बोरी में गला रेतकर महिला का शव मिला था। बंद कमरे से आ रही दुर्गंध से मकान मालिक को इसकी जानकारी मिली और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। आदित्य गौतम ने बताया कि जांच के बाद मुख्य आरोपित की पहचान सुनील के रूप में हुई।
डीसीपी ने कहा, “अपराध के बाद सुनील अपनी चार साल की बेटी के साथ फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बाद में मामले की नए सिरे से जांच शुरू की। पुलिस की एक टीम ने वारदात वाली जगह का फिर से मुआयना किया, कई गवाहों से पूछताछ की और जांच की। तलाशी के दौरान वे बिहार पहुंचे, जहां संदिग्ध के छिपे होने की आशंका थी।”
डीसीपी ने कहा कि लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने शेखपुरा से सुनील को गिरफ्तार किया और आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए उसे दिल्ली ले आई, पूछताछ के दौरान सुनील ने हत्या की बात कबूल कर ली।
आरोपित के कबूलनामे के मुताबिक सुनील ने पीड़िता से शादी की। शादी के बाद दोनों के बीच काफी लड़ाई होती थी। एक दिन गुस्से में आकर सुनील ने उसका गला काट दिया और उसके बाद उसके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। हालांकि, वे घबराकर अपनी बेटी के साथ मौके से फरार हो गया।”
अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तारी से बचने के लिए सुनील ने सेलफोन का इस्तेमाल करना बंद कर दिया, हर कुछ महीनों में अपने ठिकाने बदल दिए और दिल्ली, फरीदाबाद और पटना सहित कई दूसरी जगहों पर काम करने लगा।
ejpz95