Chhattisgarh: मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान जान से मारने की धमकी के मामले में मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक वकील को गिरफ्तार किया। ये जानकारी अधिकारी ने दी।
सात नवंबर को मुंबई पुलिस मामले की जांच के लिए रायपुर पहुंची और पेशे से वकील फैजान खान से पूछताछ की।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पीटीआई वीडियो को बताया कि मुंबई पुलिस ने मंगलवार सुबह बताया कि उन्होंने शाहरुख खान को धमकी भरे कॉल की जांच के तहत यहां पंडरी पुलिस थाना क्षेत्र से फैजान खान को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक एक्टर को धमकी भरा कॉल फैजान के नाम पर रजिस्टर फोन नंबर से किया गया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान वकील ने पुलिस को बताया कि उसने अपना फोन खो दिया है और इस संबंध में दो नवंबर को खम्हारडीह पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
मुंबई पुलिस फैजान को रायपुर की अदालत में पेश कर उसकी ट्रांजिट रिमांड मांगेगी, शाहरुख खान को धमकी एक्टर सलमान खान को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जारी की गई धमकियों के बाद दी गई थी।