Chandigarh: पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया, चार गिरफ्तार

Chandigarh: चंडीगढ़ में पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को सोमवार को उस समय पकड़ा गया जब वे पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए टी-20 मैच के दौरान सट्टा लगा रहे थे।

चंडीगढ़ पुलिस की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ये सट्टा रैकेट पूरे देश में सक्रिय था जिसे सेक्टर 33 में एक किराए के घर से चलाया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि रैकेट के वित्तीय लेन-देन लाखों रुपये के थे। उनके पास से 44 मोबाइल फोन, छह लैपटॉप, दो टैबलेट, एक एलईडी स्क्रीन, दो वाईफाई राउटर और पोर्टेबल बॉक्स और सट्टेबाजी के सामान बरामद किए गए हैं, पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है।

ऑपरेशन सेल के एसपी गीतांजलि खंडेलवाल ने बताया कि “यह आईपीएल का सट्टा है जो यहां पर चल रहा था। इनके पास से हमने 44 फोन बरामद किए हैं, जिसका मतलब है कि 44 लाइनों पर ये पैरलली सट्टा चला रहे थे और काफी बड़ी-बड़ी स्क्रीन पर ये चल रहा था और बहुत सारे लोग जो हैं लगातर एक साथ सट्टा करते हैं, तो कई लाखों रुपये का सट्टा ये लोग हर इवेंट पर लगा देते हैं।

इसमें हमने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी अभी तफ्तीश अभी जारी है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *