BJP: उत्तराखंड में इन दिनों अंकिता भंडारी हत्याकांड चर्चाओं में हैं, अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर विपक्ष जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उतर रही है. यहीं कारण है कि अब इस मामले में सरकार पर दबाव बनाने के लिए कुछ संगठनों ने 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का ऐलान किया गया है. अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने खुद प्रदेश की जनता से उत्तराखंड बंद की अपील की है.
उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जनता हर चीज का निर्णय लेती है और यह पहली बार नहीं हो रहा है। अंकिता के बारे में जितनी बार भी इस तरह का विषय उठा, जनता ने भाजपा का साथ दिया है चाहे पंचायत का चुनाव हो, नगर निगम चुनाव हो, नगर पालिका चुनाव, लोकसभा का चुनाव हो, हर चुनाव में जनता भाजपा का साथ दिया है आगे उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ है।
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से स्वर्गीय अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी व माता सोनी देवी ने मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने प्रकरण से संबंधित अपने मंतव्य एवं भावनाएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग एवं उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया |