Bihar: स्कूल के बाथरूम में आग लगने से बच्ची झुलसी, परिवार वालों ने परिसर में की तोड़फोड़

Bihar: बिहार की राजधानी पटना के कन्या मध्य विद्यालय में पांचवीं कक्षा की एक छात्रा स्कूल के बाथरूम में लगी आग में गंभीर रूप से झुलस गई, घटना के बाद, लड़की के परिवार के लोगों ने स्कूल की संपत्ति में तोड़फोड़ की और पुलिस के साथ झड़प की। पटना सिटी पुलिस की एसपी दीक्षा ने कहा कि स्कूल के बाथरूम में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। उनके मुताबिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है और फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।

स्कूल के शिक्षक कमलेश कुमार का कहना है कि कुछ छात्राएं जब स्कूल के बाथरूम वाले हिस्से में गईं तो उन्होंने आग लगने की जानकारी दी। उनके मुताबिक जब तक वे और बाकी लोग वहां पहुंचे तब तक लड़की बुरी तरह जल चुकी थी और इसके बाद उसे पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के कुछ वक्त बाद लड़की के परिवार के लोग स्कूल पहुंचे और उनका गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने स्कूल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस से भी भिड़ गए।

शिक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि “बाथरूम तक गई है, कुछ लड़कियां आकर बोलीं देखिए सर आग लग गया है, हम लोग दौड़ के गए हैं। दरवाजा, चिटकिनी बंद है, पीटने का प्रयास किया, नहीं खोला, फिर हथौड़ी से तोड़ा गया है। उतनी देर में ही हम लोगों ने प्रशासन को फोन किए, प्रशासन भी आ गई और फिर उसको लेकर गई पीएमसीएच।”

इसके साथ ही ने सिटी एसपी से बताया कि “लोकल थाना द्वारा तुरंत रिस्पांड करके ये पता लगाया जा रहा था कि बच्ची कौन है, जो ये घटना हुई कैसे हुई। बच्ची को जब डिस्कवर किया गया बाद में तब वो सांस ले रही थी। तो उसको तुरंत थाना के द्वारा लोकल हॉस्पिटल में पहुंचाया गया, वहां से रेफर करके, वो फिलहाल पीएमसीएच में इलाजरत है। इसके बाद जैसे ही पता चल पाया कि बच्ची कौन है, उसकी पहचान हुई, तो उसके परिवारजनों को इनफॉर्म किया गया, वो लोग यहां पर पहुंचे। उनके द्वारा यहां पे तोड़-फोड़ कुछ की गई है, टीचरों के साथ बदतमीजी की गई है जो कि सामने आ रहा है, इसके ऊपर भी आगे की जानकारी ली जा रही है, कार्रवाई की जा रही है, जांच कर रहे हैं।

बच्ची के जो रीजन था, उसका पता लगाया जा रहा है, उसकी फैमिली से बात की जा रही है और स्कूल से भी बात की जा रही है। स्कूल में बच्ची पिछले चार-पांच दिनों से नहीं आई थी, वो आज सिर्फ असेम्बली में पहुंची और उसके बाद डायरेक्टली वो वॉशरूम में चली गई। अभी कैमरे का जो डीवीआर है उसको खंगाला जा रहा है, उसके चेक कर रहे हैं कि क्या सुबह का हुआ है प्रकरण और जो यहां पे लोकल टीम थी उससे नहीं हो पाया था इसलिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *