Bihar: बिहार के वैशाली में पुलिस ने 86 लीटर से ज्यादा शराब जब्त की और तस्करी के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित धर्मेंद्र कुमार और मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी गोपाल मंडल ने बताया, “हमारी टीम गुप्त सूचना की पुष्टि करने के लिए रवाना हुई और देखा कि अधिकारियों को देखकर दो लोग अपनी कार लेकर भाग रहे थे। पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।”
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे आईएमएफएल ले जा रहे थे और ये अनिकेत कुमार का है। पुलिस ने बताया कि कुल 86 लीटर 250 मि.ली. शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए आगे की प्रक्रिया चल रही है।
डीएसपी गोपाल मंडल ने कहा, “सत्यापन के लिए जब ये टीम थाना से निकली और बदौली चौक पर पहुंची तो एक गाड़ी से दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस के द्वारा वो दोनों व्यक्ति को घेर कर अभिरक्षा में लिया गया। उस गाड़ी पर जूनियर दिल्ली पब्लिक स्कूल लालगंज लिखा हुआ है। अभिरक्षा में लिए गए दोनों व्यक्ति से जब नाम पता पूछा गया, तो गाड़ी का चालक अपना नाम धर्मेंद कुमार तथा एक अन्य व्यक्ति अपना नाम मुकेश कुमार बताया।
भागने के संबंध में जब पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में अंग्रेजी शराब है जो अनिकेत कुमार का है, उसके बाद पुलिस टीम के द्वारा गाड़ी की तालाशी ली गई तो उस गाड़ी से कुछ 86 लीटर 250 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए आगे की प्रक्रिया चल रही है।”