Bareilly: बरेली में हुए बवाल के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा खां समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अलग-अलग थानों में छह मुकदमे दर्ज कराए हैं, वहीं जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। कोतवाली और बारादरी थाने में दर्ज मामलों में पुलिस पर पथराव और फायरिंग करने का आरोप है।
कोतवाली में दर्ज बलवे के मुकदमे में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को आरोपी बनाया गया है, जबकि बाकी मुकदमों में मौलाना के समर्थक नामजद किए जा रहे हैं। निवासी बरातघर संचालक फरहत और उसके बेटे को बारादरी पुलिस ने जांच के आधार पर मुकदमे में शामिल किया है, इन्हीं लोगों ने मौलाना को अपने घर में शरण दे रखी थी। पुलिस 36 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।