America: वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड पर हुए हमले के बाद अब अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि 19 देशों से आने वाले सभी लोगों के ग्रीन कार्ड की दोबारा गहन जांच की जाएगी। यह आदेश सीधे तौर पर उन सुरक्षा चिंताओं के बाद आया है जो व्हाइट हाउस से कुछ कदम दूर हुई फायरिंग के बाद और बढ़ गई हैं।
अमेरिकी नागरिकता एवं इमिग्रेशन सेवा के निदेशक जोसेफ एडलो ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें हर ‘चिंताजनक’ देश से आए लोगों के ग्रीन कार्ड पूरी तरह और सख्ती के साथ फिर से जांचने का निर्देश दिया है।
एडलो ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ” देश और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा सुरक्षा सर्वोपरि है”।
यह कदम वॉशिंगटन डीसी में हुई उस गोलीबारी के बाद उठाया गया है, जिसमें दो नेशनल गार्ड सदस्यों को गोली लगी थी और एक की मौत हो गई। हमलावर की पहचान अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई, जो बाइडेन प्रशासन के दौरान अमेरिका आया था।
ट्रंप ने इस घटना के लिए बाइडेन प्रशासन की प्रवासन नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।