नाम- अबू इस्माइल
पिता का नाम- अज्ञात
राष्ट्रीयता- पाकिस्तानी
संगठन- लश्कर-ए-तैयबा
आरोप –
अमरनाथ यात्रियों पर हमले की साजिश
कश्मीर के बैंकों में डकैती और लूट
भारत के खिलाफ आतंकी साजिश
काले कारनामे-
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान मारे गए लश्कर कमांडर अबू दुजाना की जगह अब अबू इस्माइल कमांडर बन गया है. वह पंपोर इलाके में रहकर आतंकी वारदात को अंजाम दे रहा है. घाटी में पिछले साल हुई बैंक लूट की चार वारदातों में इस्माइल का नाम सामने आया है. एक वारदात के दौरान वह सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है. अक्टूबर के महीने में कुलगाम में बैंक लूट, नवंबर के महीने में बड़गाम बैंक लूट और दिसंबर के महीने में पुलवामा में दो बैंक लूट की घटना में सीधे तौर उसकी भूमिका सामने आई है.अबू इस्माइल साउथ कश्मीर के युवाओं में लोकप्रिय है और करीब 5 लोगों का उसका गिरोह है. जबकि करीब 24 लोग छिपकर उसकी मदद करते हैं. अमरनाथ हमले में भी उसने इसी टीम का इस्तेमाल किया था. बाइक सवार अपने ग्रुप के चार लोगों के साथ उसने यात्रियों पर हमला किया था. जिसके बाद वह फरार हो गया था. बताया जाता है कि भागने में स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की थी. इस वक्त वह भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए मोस्ट वॉन्टेड है.