Monsoon: छत्तीसगढ़ में आज से मानसून ऐक्टिव होने की संभावना है, प्रदेशभर में अच्छी बारिश के आसार हैं। वहीं बस्तर में झमाझम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में इन दिनों कभी बादल छाए हुए हैं, तो कभी धूप है।
हालांकि इस बीच कुछ जगहों पर हल्की माध्यम बारिश हो रही है। बीते दिनों प्रदेश के अधिकांश जगहों पर गरज चमक के साथ अच्छी बारिश हुई, आज भी झमाझम बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार से प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गई है। इसके वजह से प्रदेश भर में बारिश बढ़ने की संभावना है। बस्तर में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं रायपुर दुर्ग और समेत सभी जगहों में झमाझम बारिश हो सकती है।