Mahtari Vandan: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज एक अगस्त को छठवीं कस्त जारी करेंगे, वह प्रदेश के 70 लाख महिलाओं को एक-एक हजार रुपये जारी कर रक्षाबंधन का तोहफा देंगे। महिलाएं अब महतारी वंदन योजना के तहत मिली राशि की स्थिति मोबाइल से देख सकेंगे, इसके लिए मुख्यमंत्री साय महतारी वंदन मोबाइल एप का भी शुभारंभ करेंगे।
महतारी वंदन योजना को और सुदृढ़ बनाने के लिए महतारी वंदन मोबाइल एप का भी शुभारंभ किया जा रहा है। इस एप के माध्यम से हर महीने हुए भुगतान और यह राशि किस खाते में प्राप्त हुई है, यह सभी जानकारी आसानी से मिल सकेंगी।
बता दें कि महतारी वंदन योजना के किसी हितग्राही की अगर असामायिक मृत्यु हो जाती है, तो इसकी सूचना भी इसी मोबाइल एप के माध्यम से दी जा सकती है। इस एप के जरिए शिकायतें भेजी जा सकती है, साथ ही निराकरण की स्थिति भी देखी जा सकती है। यदि किसी हितग्राही को उसे प्राप्त हो रहे लाभ त्याग करना हो, तो भी मोबाइल एप के माध्यम से लाभ त्याग कर सकेगी।
इसके अलावा शासन से समय-समय जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की सूचना भी इसी मोबाइल एप के माध्यम से हितग्राहियों को प्राप्त हो सकेंगी।