Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे डिवीजन में कोयले से लदी मालगाड़ी के कम से कम 22 डिब्बे पटरी से उतर गए, इससे यात्री ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बिलासपुर-कटनी सेक्शन पर अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई।
कोयले से लदी मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी जा रही थी, तभी खोंगसरा और भनवारटंक रेलवे स्टेशनों के बीच सुबह करीब 11.11 बजे 22 डिब्बे पटरी से उतर गए।
एएसपी गौरेला ओम चंदेल ने कहा कि “यह भनवारटंक स्टेशन के पास ही हुआ है। मालगाड़ी है कोयला परिवहन किया जा रहा था। उसमें 17 बोगियां डिरेल हो गई हैं। सब मिला कर 22 क्षतिग्रस्त हुई है। यहां पर रेलवे प्रशासन की टीम पहुंच गई है। सभी संसाधन जल्दी से आ रहे हैं। ”