Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ उसूर-बासागुड़ा-पामेड़-तर्रेम इलाके के रेखापल्ली- कोमठपल्ली जंगल में हुई।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों की खबर मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों के शव के अलावा एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), एक स्नाइपर हथियार, एक 12 बोर बंदूक, हथगोला समेत कई हथियार बरामद किए।
सुंदरराज ने बताया कि इस घटना के साथ ही छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में 192 नक्सलियों को मार गिराया है। इससे पहले चार अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर मुठभेड़ के बाद 31 नक्सलियों के शव बरामद किए थे।
बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि “इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की टीमों को नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर भेजा गया था। ऑपरेशन में सुरक्षा टीमों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद दो नक्सलियों के शव मिले। हथियार भी बरामद किए गए हैं।”