Chhattisgarh: कोंडागांव के कुम्हार बनाते हैं 24 घंटे तक जलने वाला ‘जादूई दीया’

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोंडागांव जिले के कुमाहरपारा गांव में रहने वाले अशोक चक्रधारी अपने अनोखे दीये बनाने के लिए मशहूर हैं, जादूई दीयों के नाम से मशहूर इनके दीये कई शहरों में सप्लाई होते हैं।

ये जादूई दीये इसलिए खास हैं क्योंकि इन्हें एक बार तेल भरकर 24 घंटे तक जलाया जा सकता है, अशोक चक्रधारी पिछले पांच साल से ये दीये बना रहे हैं, इस दीये में एक एक बूंद करके तेल गिरता है और वो कई घंटों तक जलता रहता है।

कुम्हार अशोक चक्रधारी ने कहा कि “मैं तो यह मिट्टी का काम बचपन से कर रहा हूं। पिताजी करते थे फिर मैं कर रहा हूं, पर ये दीया है लगभग पांच साल पहले इसको चालू किया हूं। तो उससे पहले भी एक साल पहले बनाकर रखा था, लेकिन ये वायरल हुआ तब से फेमस हुआ और अब इसका ऑर्डर मिलने लगा है और हर साल इसका अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है कि ऑर्डर रहता है और हम लोग भी दिवाली से दो महीने पहले चालू कर देते हैं इसको बनाना”

अशोक की पत्नी समलदाई भी उनके साथ बराबर मेहनत करके इन दीयों को बनाती हैं। उनका कहना है कि बाजार में इलेक्ट्रिक लाइटों के अलावा कई विकल्प होने के बावजूद, देर तक जलने वाले इन दीयों की काफी मांग है।

कुम्हार समलदाई चक्रधरी ने कहा कि “वो यहीं आते हैं सर, जैसे हमारे यहां गुड़िया ले गई हैं फोन आता है पूरे भारतभर से तो कोई लड़के के साथ वो पिक करके भेज रही है। वो वहां नहीं रखते यहीं आते हं पूरे भारत भर से सर, कोंडागांव में मार्केट में नहीं आते, यहीं आते हैं। घर ही में आते हैं।

अशोक चक्रधारी इन दीयों के अलावा मिट्टी के लैंप, डिनर सेट के साथ ही कई सजावटी प्रोडक्ट भी बनाते हैं। अपने इसी हुनर की वजह से वे मार्केट में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *