Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में करंट लगने से एक शावक समेत तीन हाथियों की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के तमनार क्षेत्र में करंट लगने से एक शावक समेत तीन हाथियों की मौत हो गई।
रायगढ़ वनमंडल की वनमंडल अधिकारी स्टाईलो मंडावी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि शुक्रवार देर रात छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल की 11 केवी लाइन के संपर्क में आने से तीनों हाथियों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि जंगल में हाथियों के शव होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल पर भेजा गया था और आज सुबह दल ने हाथियों के शव बरामद किए। उनके अनुसार जंगल में ही शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले छह वर्षों में 70 से ज्यादा हाथियों की मौत की सूचना मिली है, जिनमें बीमारी और उम्र से लेकर बिजली के झटके तक शामिल हैं।
एसडीओ पी.के. डिंडौरी ने बताया कि “तमनार क्षेत्र में करंट लगने से तीन हाथियों की मौत हुई है। इसके पीछे सबसे बड़ा दोषी कोई है तो वो है विघुत विभाग। जोकि नर्सरी के अंदर एकदम नीचे से गए हुए तार होने के बावजूद भी कभी भी उसको सुधारने का प्रयास नहीं किया और ना वहां अलग से तार ऊपर करने के लिए खंभा लगाने का प्रयास किया।”