Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के शव बरामद किए गए, एक दिन पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने बस्तर क्षेत्र में भीषण मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराया था।
शुक्रवार को दंतेवाड़ा और नारायणपुर इंटर डिस्ट्रिक बाउंड्री पर नेंदुर और थुलथुली गांवों के बीच जंगल में रात करीब एक बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
यहां जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की ज्वाइंट टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। काफी देर तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही और सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान जारी रखा, 24 साल पहले राज्य के गठन के बाद से एक ही अभियान में माओवादियों के मारे जाने की ये सबसे बड़ी संख्या है।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान माओवादियों की ओर से दागे गए अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) के एक गोले में विस्फोट होने से राज्य पुलिस के डीआरजी का एक जवान घायल हो गया।